अंतरिक्ष डिजिटल स्टूडियो ने तैयार किया नि:शुल्क कैरियर बनाने का प्लेटफार्म:-
अयोध्या (फैज़ाबाद) एक मुलाकात में एडीएस(अन्तरिच्छ डिजिटल स्टूडियो)के डायरेक्टर श्री अंतरिक्ष श्रीवास्तव ने बताया ऑनलाइन का जमाना है अब रास्ते का सफर बहुत आसान हो गया है ,और कोविड-19 के कहर ने काफी हद तक इंसानियत की परिभाषा भी सिखा दी है और अब पैसा कमाना जीवन का उद्देश्य नहीं रह गया अब अपनी योग्यता के अनुसार यदि आप दूसरे के जीवन में कुछ बदलाव ला सके तो ही जीवन सफल।अब जीवन के सफलता की परिभाषा बदल चुकी है अब सफलता का नजरिया बदल चुका है फिलहाल अभी यह मेरा पहला प्रयास है ,सांस्कृतिक जीवन ही मेरा लक्ष्य रहा शुरू से ही म्यूजिक एक्टिंग की ओर मेरा झुकाव भी रहा कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एहसास हुआ कि दूसरों के लिए प्लेटफार्म तैयार किया जाए और कुछ फिल्मी हस्तियों का सहयोग भी प्राप्त हुआ फिल्म सिटी का निर्माण उत्तर भारतीयों के लिए बड़ा स्कोप लेकर आया और बस शुरू हो गया हमारा कार्यक्रम मंथन “मंथन”जिसके माध्यम से शुरू कर दिया तलाश द फेस ऑफ 2021 और बस योग्यता के लिए खोल दिया दरवाजा, योग्य व्यक्तित्व के लिए नृत्य,गायकी,एक्टिंग,मॉडलिंग,इत्यादि के शिवा भी बहुत कुछ के चुनाव की तैयारी पूर्ण है,अंतरिक्ष श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया अपने उन तमाम सहयोगियों का जिन्होंने उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनका सहयोग कर रहे हैं ।जिसमें मुख्य रुप से तरूषा फाउंडेशन के चेअर मैन श्री विजय शंकर श्रीवास्तवा,शहीद मेला और शहीद मेला फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन श्री राज त्रिपाठी। एम बी आई फिल्म के ओनर और सिंगर श्री महेंद्र यादव। आशीष फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मालिक श्री आशीष चौधरी। महाकाल फिल्म प्रोडक्शन के ओनर श्री रजत यादव। श्री आशीष अग्रवाल (राइटर एवं डायरेक्टर व यूपी बॉयज एंड गर्ल्स कास्टिंग हाउस) के ओनर। श्री विजेश श्रीवास्तवा (राष्ट्रीयअध्यक्छ कायस्थ सेवा समाज)-इत्यादि है।