Saturday, November 2, 2024
जौनपुर

अंधेरे में प्रकाशस्तंभ व जीवित रहने की शक्ति देता है शिक्षक

Top Banner
 लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा  39वा शिक्षक सम्मान समारोह स्थान होटल रघुवंशी में आयोजित किया गया।

    जिससे  शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गुरुजन, डा प्रमोद कुमार यादव डायरेक्टर प्रो रज्जू भैया इंस्टीट्यूट पूर्वांचल विश्व विधालय, डा अखिलेश पाण्डेय प्रधानाचार्य सरस्वती बाल मंदिर इन्टर कालेज, डा संजय कुमार पाण्डेय अस्टिटेंट प्रोफेसर शीया डिग्री कालेज, डा उषा सिंह प्रधानाध्यापिका इंग्लिश मीडिया प्राथमिक विद्यालय चकताली सिरकोनी, नाराणायनी श्रीवास्तव अध्यापिका सेंट पैट्रिक स्कूल को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र व उपहार, प्रदान कर मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया। तथा लायन्स सदस्यों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि डा गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हेमा श्रीवास्तव ने ध्वज वंदना पढ़ी, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था द्वारा हर साल 5 शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।
  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि हमारी संस्कृति में भी माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा गुरु को दिया जाता है। एक तरफ जहां माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उनके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक गाइड करते व प्रेरणा देते हैं और समाज में एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। वे एक स्टूडेंट के लिए दूसरी मां की तरह होते हैं।
  उन्होंने कहा कि जगत का प्रकाश, अँधेरे में प्रकाशस्तंभ और वह आशा जो हमें जीवित रहने की शक्ति देती है, वही हमारे शिक्षक हैं। आगे कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण शख्सियतों में से एक होता है, क्योंकि वे मार्गदर्शक हैं, जो लोगो को सही रास्ता दिखाते हैं। सांसारिक ज्ञान से अवगत कराते हैं।
    इसके पूर्व सम्मानित होने वाले शिक्षको का परिचय डा संजीव मौर्य, ज़ीहशम मुफ्ती, संदीप गुप्ता, हेमा श्रीवास्तव व सैय्यद मोहम्द मुस्तफा ने परिचय पढ़ा।
   आभार संयोजक अमित पाण्डेय ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्द मुस्तफा ने किया।  इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दिनेश टंडन, संयोजक अशोक मौर्य, शिवानन्द अग्रहरि, मदन गोपाल गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, डा मदन मोहन वर्मा, महेन्द्र नाथ सेठ, यूटा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कमलेश यादव, संतोष तिवारी,अजय मौर्य, शत्रुघ्न मौर्य,  सुरेश चन्द्र गुप्ता,  लखन श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, संजय सिंघानिया, संगीता गुप्ता, सुधारानी, गीता गुप्ता, सुभाष यादव, राम कुमार साहू आदि सहित विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।