Wednesday, January 15, 2025
चर्चित समाचार

अखिलेश यादव से बन गई राजा भैया की बात

Top Banner

 

*कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया सपा नेता अखिलेश यादव की रैली में हो सकते हैं शामिल*

*अब दो चरणों के चुनाव में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं,*

*बीजेपी प्रत्याशी संगल लाल गुप्ता की बढ़ सकती है टेंशन,*

*उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के संदर्भ में सूत्रों ने बड़ा दावा किया है.*
सूत्रों के मुताबिक राजा भैया सपा को समर्थन देंगे. दावा है कि राजा भैया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की रैली में भी शामिल हो सकते हैं. गुरुवार को अखिलेश की प्रतापगढ़ में रैली है. हालांकि राजा भैया ने ऐसी किसी संभावना से इंकार किया है. किसी रैली में शामिल होने की बात से भी मना किया है.

यह दावा ऐसे वक्त में किया जा रहा है जब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. कुंडा में अनुप्रिया पटेल के खिलाफ प्रचार करने को बैठक हुई थी. बैठक के बाद मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा पहुंचे थे. संजू मिश्रा ने सपा के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी को समर्थन पत्र भी सौंपा.

राजा भैया ने बीते दिनों कौशांबी में सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही सपा का दावा था कि वह कौशांबी सीट पर जीत हासिल करेगी. दावा किया जाता है कि कौशांबी और प्रतापगढ़ में राजा भैया का काफी प्रभाव है. इस चुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी से कोई कैंडिडेट नहीं उतारा है.