अगले साल 15 अगस्त को लाल किले से फिर करूंगा देश की उपलब्धियां का गौरवगान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया। लाल किले की प्राचीर से लगातार दसवीं बार पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन के दौरान देश के कई अहम मुद्दों का जिक्र किया।गौरतलब है कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। संबोधन के आखिरी हिस्से में पीएम मोदी ने एक दिलचस्प बात कही है। पीएम मोदी ने कहा कि वो अगले साल 15 अगस्त के अवसर पर एक बार फिर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे।इसके अलावा उन्होंने कहा, साल 2019 में परफॉर्मेंस के हिसाब पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया था।
अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम पल आने वाले पांच साल हैं।उन्होंने आगे कहा,अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उससे हुई प्रगति,उसकी जो सफलता है उसकी गौरवगान उससे भी अधिक आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।पीएम मोदी ने देश के विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा,एम मोदी ने कहा,तुष्टीकरण ने सामाजिक न्याय का नुकसान किया है। यह विकास का सबसे बड़ा दुश्मन है। हम किसी भी हालत में भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे। मेरे परिवारजनों का बहुत बड़ा दायित्व है। हमारी आने वाली पीढ़ियों को ऐसी जिंदगी जीने के लिए मजबूर करना गुनाह है।