Tuesday, September 17, 2024
अपराध

अपनी ही मौत का कारण बनी, 8 साल की मासूम बच्ची की गाली

Top Banner

यूपी के अलीगढ़ में 8 साल की बच्ची से बेरहमी से हत्या कर दी गई. मर्डर के बाद बच्ची की लाश को एक बोरे में डालकर घर के बाथरूम में छुपा दिया गया. बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तब उसकी तलाश शुरू हुई. जिस आरोपी ने बच्ची का कत्ल किया वही उसे घंटों देर तक तलाश में लगा रहा. वो खुद ही बच्ची के माता पिता से कह रहा था कि अब इतनी देर हो गई शायद बच्ची नहीं मिले. लेकिन जब पुलिस ने घर के आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो शक 20 साल के युवक सुहालीन पर गया. क्योंकि बच्ची से आखिरी बार उसी ने पैसे देकर मसाला तंबाकू (गुटखा) मंगाया था. बच्ची दुकान से खरीदकर ले भी आई थी. उसी के बाद से वो लापता हो गई थी. इसी लिए शक के आधार पर जब उसके कमरे की तलाशी हुई तो ऊपर वाले वॉशरूम में बोरी में बंद बच्ची की लाश मिली. इस घटना में पुलिस ने आरोपी का साथ  देने के आरोप में उसके परिवार के दो और लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ये जांच कर रही है कि कहीं बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या तो नहीं की गई. फिलहाल, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी. आरोपी सुहालीन ने पुलिस को बयान दिया कि उसने बच्ची से बलात्कार नहीं किया है. लेकिन मर्डर के पीछे क्या वजह है, ये पूछे जाने पर वो गोल मटोल जवाब दे रहा है. उसने बताया कि बच्ची उसके पड़ोस में रहती है. वो अक्सर खेलने आती रहती है. जब वो सुबह करीब 10 बजे आई थी तो किसी बात पर गाली दे दी थी. उसी से नाराज होकर गुस्से में कपड़े से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. हालांकि आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह भी कर रहा है. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में मंगलवार देर रात एक किशोर एवं दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें लड़की पड़ोसी के घर में प्रवेश करती दिखाई दे रही थी. पुलिस अधिकारी ने ने बताया कि लड़की को तीन लोगों ने पान मसाला देने का लालच दिया था. इसके बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई. रेप की घटना को लेकर आरोपी ने अभी मना कर दिया है.