Tuesday, September 10, 2024
उत्तर प्रदेश

अमेठी के ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में बनवाया सरकारी गेस्ट हाउस, चारों ओर हो रही वाहवाही

Top Banner

अमेठी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) में एक ग्राम प्रधान चर्चा का विषय बने हुए हैं. ग्राम प्रधान ने सरकार से मिली पुरस्कार राशि से जर्जर पंचायत भवन को ग्राम पंचायत के अतिथि गृह के रूप में तैयार किया है. 2018 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार पाने वाली जिले की एक मात्र ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब ने पुरस्कार के पैसों से गांव में अतिथि गृह का निर्माण करवाकर मिशाल कायम की है, जो दूसरी ग्राम सभाओं के लिए अनुकरणीय है.

साल 2018 में जिले की एक मात्र ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार मिला था. ग्राम प्रधान शिवांशु प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मंडला जिला जबलपुर में सम्मानित कर पुरस्कार स्वरूप आठ लाख रुपये की धन राशि देने की घोषणा की थी. उसी समय ग्राम प्रधान ने गांव में पुरस्कार की धनराशि से अतिथि गृह बनवाने का जो संकल्प किया था उसे अब पूरा कर दिखाया. गांव में बना पंचायत भवन जर्जर था. इसलिए ग्राम प्रधान ने इसी जर्जर पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कर दूसरी मंजिल पर अतिथि गृह बनवाने की कार्ययोजना तैयार की. चालू वित्तीय वर्ष में कार्य योजना को स्वीकृति देने के साथ ही शासन ने पुरस्कार की धनराशि भी अवमुक्त की.

इन योजनाओं से राशि हुई खर्च

ग्राम प्रधान शिवांशु प्रताप सिंह बताते हैं कि पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कर अतिथि गृह बनवाने में पुरस्कार की धनराशि से 7 लाख 75 हजार, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना से 4 लाख खर्च किए गए. जबकि अतिथि गृह के नीचे वाली बिल्डिंग (पंचायत भवन) पर 95 हजार की धनराशि वित्त आयोग से खर्च की गई है जिसका भुगतान मिलना शेष है. पूरी तरह तैयार हो चुके अतिथि गृह की आकर्षक साज सज्जा देखने वालों का मनमोह लेती है.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक ग्राम प्रधान चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्राम प्रधान ने सरकार से मिली पुरस्कार राशि (Prize Money) से जर्जर पंचायत भवन को ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के अतिथि गृह के रूप में तैयार किया है.