Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेश

अयोध्या 2 अक्टूबर मंथन के महारथियों के नाम का हुआ एलान । अन्तरिक्च्छ डिजिटल स्टूडियो ऑनलाइन धमाल।

Top Banner
ज्ञातब्य हो कि पिछले महीने से एडीजे पोस्ट प्रोडक्शन ने ऑनलाइन प्रतियोगिता मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में तमाम मॉडल एक्टर सिंगर आर्टिस्ट ऑर्गेनाइज़ेशन चीफ के ज्यूरी मेंबर्स के सहयोग से सर्वप्रथम टॉप टेन का चुनाव किया इसके अंतर्गत मार्किंग हेतु  सोशल मीडिया में प्रतियोगी द्वारा स्वयं की कैम्पेनिंग कर लाइक,शेयर,कमेंट्स,के आधार पर पॉइंट्स अर्जित किया गया तथा  उसी क्षेत्र के दिग्गजों की ज्यूरी टीम व  उसके चीफ द्वारा दिये गए पॉइंट्स के माध्यम से विजेता घोषित किया गया। जिसके अंतर्गत चयनित ज्यूरी टीम चीफ  1-सिंगिंग,महेंद्र यादव (सिंगर एम बी वाई फ़िल्म प्रोडूक्शनमुम्बई) व श्री राज त्रिपाठी जी (शहीद मेला व शहीद मेला फ़िल्म फेस्टिवल से)
 2- एक्टिंग, विजय शंकर श्रीवास्तवा (चेयरमैन-तरूषा फाउंडेशन) रामकश्यप( राम फ़िल्म प्रोडूशन) 3 – डान्सिंग, रजत यादव (महाकाल फ़िल्म प्रोडक्शन) व आशीष चौधरी (आशीष डिस्त्रिबयूशन कंपनी कानपुर)  4-मॉडलिंग, आदित्य श्रीवास्तवा (AKS फिल्म प्रोडक्शन नोएडा) व विशाल सिंह (GLA हाउस प्रोडक्शन लखनऊ) द्वारा दिये गए मार्क्स के आधार पर विजेश श्रीवास्तव (अध्यक्छ- कायस्थ सेवा समाज )द्वारा निम्नलिखित विजेता के नाम घोषित किए गए  सिंगिंग- मानसी दुबे इटावा, एक्टिंग -जिया खान दिल्ली, मॉडलिंग – प्रसिद्धि सिंह लख़नऊ, डान्सिंग – कुणाल भालेराव मुम्बई से विजेता घोषित करे गए। तथा मंथन कार्यकम का संचालन संजय सिंह जी के द्वारा सम्पन हुआ।
 तथा इस के साथ अन्तरिक्ष श्रीवास्तव जी ने समस्त टीम तथा सभी पत्रकार बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त कर लोगो को धन्यवाद दिया ओर मंथन 2022 में पुनः मिलने की बात कही।