Wednesday, December 11, 2024
अन्य जनपदअपराधचर्चित समाचार

अवैध शराब की ब्रिकी करने वाला युवक गिरफ्तार

Top Banner

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर लगातार हो रही मध्यप्रदेश की शराब पर कार्यवाही

पुलिस को चकमा देने आरोपी पैदल बैग में शराब भरकर ला रहा था।

मनेंद्रगढ़

पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा अवैघ शराब बिक्री के विरूद्व लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा था। उसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ में मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पीठ में एक बैग के अन्दर शराब लेकर ब्रिकी करने आ रहा है। तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकमधुलिका सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपी को घेराबंदी करने हेतु हमराह गवाह के थाना मनेन्द्रगढ टीम कार्यवाही हेतु रवाना हुई रेल्वे फाटक मौहारपारा के पास मुखबीर के बताये अनुसार घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति जो साथ एक बैग रखा था । रोककर चेक करने पर व्यक्ति का तलाशी लेने पर 50 नग अंग्रेजी गोवा शराब कुल 09 लीटर कीमत 6,500/रूपये बरामद किया जिसेेे जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाड़ पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सहायक उप नईम खान, आरक्षक राजेश रगड़ा, राजकुमार गुप्ता, संजय कांत,सैनिक विनीत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।