असली अनामिका शुक्ला,गोंडा में सामने आईं,बोलीं- मैं निर्दोष हूं, किए चौंकाने वाले खुलासे
Top Banner
गोंडा. उत्तर प्रदेश के शिक्षा जगत में और सत्ता के गलियारे में पिछले कई दिनों से सनसनी बने हाई प्रोफाइल अनामिका शुक्ला मामले का आज गोंडा जिले में पटाक्षेप हो गया. इस मामले की शासन स्तर से जांच चल रही थी और इसमें तह तक जाने के लिये एसटीएफ भी लगाई गई थी. आज न्यूज 18 के सामने अनामिका शुक्ला और इसके बाद सीधे गोंडा के बीएसए कार्यालय पहुंची.
गोंडा में ही जन्म, पढ़ाई और शादी
अनामिका शुक्ला के दस्तावेज पर प्रदेश के कई जनपदों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कई लोगों की नौकरी चल रही थी. पता चला है कि अनामिका शुक्ला असल में गोंडा जिले की ही रहने वाली है. अनामिका शुक्ला ने गोंडा में ही पढ़ाई पूरी की और यहीं पर उसकी शादी भी हुई. वह अपने पति और बच्चे के साथ रह रही है.