आई सी ई कम्प्यूटर एजुकेशन केल्हारी में मनाया गया बाल दिवस पुलिस ने दी अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी
जिला एमसीबी तौसीफ रजा केल्हारी
बाल दिवस के उपलक्ष्य में आई सी ई कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर केल्हारी में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनपद सदस्य व क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि मकसूद आलम, थाना केल्हारी के वरिष्ठ प्रधान आरक्षक शेष नारायण सिंह की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपस्थित अतिथिगणों का परिचय कराते हुए संस्थान का परिचय, शाखाओं सहित संबद्धता यूनिवर्सिटी सहित उपलब्ध कोर्स, संचालित कोर्स का विवरण संस्था के शिक्षकों द्वारा दी गई।
तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा बनायी गई कंप्यूटर कोर्स से संबंधित ड्रॉइंग को उन्हीं छात्र छात्राओं द्वारा अतिथिजनों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। संस्था द्वारा अतिथिजनों के हाथों सभी छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग लर्निंग मटेरियल (बैग, बुक्स) प्रदान किया गया और मिष्ठान खिलाकर सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस अधिकारी द्वारा अभिव्यक्ति एप्प की वृहद रूप से जानकारी दी गई।
अंतिम संबोधन के रूप में स्थानीय जनपद सदस्य एवम् क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि मकसूद आलम द्वारा बाल दिवस मनाने के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए छात्र छात्राओं एवम संस्थान की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दिया गया। आभार प्रदर्शन संस्था के शिक्षकों द्वारा किया गया।