Saturday, November 2, 2024
उत्तर प्रदेश

आयुष्मान योजना के लाभ हेतु पात्रता बस उम्र 60 साल-योगी

Top Banner

60 साल या उससे अधिक के प्रदेश के प्रत्येक बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के तहत जोड़कर ₹500000 तक की वार्षिक इलाज की सुविधा दी जाएगी ।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुजुर्गों के लिए बड़ी योजना का ऐलान की है। बता दें कि 60 साल या उससे अधिक के प्रदेश के प्रत्येक बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के तहत जोड़कर ₹500000 तक की वार्षिक इलाज की सुविधा दी जाएगी। वह परिवार जिनमें सदस्यों की उम्र 60 साल या उससे अधिक है, उनको इस सुविधा का लाभ मिलेगा। हर सदस्य को आयुष्मान योजना के तहत साल में ₹500000 तक का मुक्त इलाज दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश में केंद्र सहायता से आयुष्मान योजना के पात्रों की संख्या लगभग एक करोड़ 18 लाख है। केंद्र सरकार ने देश में 12 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना के लाभ में शामिल किया है। इसके साथ तहत प्रदेश के 1364594 परिवारों को शामिल किया गया है। बुजुर्गों के इलाज और पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 1364594 अतिरिक्त परिवारों को 5 लाख तक का सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा देने पर हर साल सरकार का 145 करोड़ रूपया खर्च होगा। जिसमें 87 करोड़ के केंद्र का अंश व 58 करोड़ प्रदेश सरकार देगी।