Sunday, October 6, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

आर्य समाज ने धूमधाम से मनाया 109वां वार्षिक उत्सव

Top Banner

प्रतापगढ़। आर्य समाज चौक प्रतापगढ़ द्वारा बाबागंज आर्य समाज भवन में 109वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने भाग लिया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सदर राजेंद्र मौर्य ने की विधायक ने कहा कि आर्य समाज ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए बहुत बड़ा कार्य किया है। वर्तमान समय में आर्य समाज के सिद्धांत प्रासंगिक है और समाज उत्थान में आर्य समाज का बड़ा ही योगदान है। सांसद ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती ने देश को आजाद करवाने के लिए बहुत योगदान दिया। देश में घूम-घूमकर समाज को जागृत किया। इसी जागृति के कारण राष्ट्र आजाद हो सका था। स्वामी दयानंद सरस्वती ने नारी शिक्षा, छुआछूत, अंधविश्वास, मूर्ति पूजा समाज में फैले पाखंड का विरोध किया था। इसी कारण से राष्ट्र इनका ऋणी रहेगा।इस कार्यक्रम के आयोजक व आर्य समाज प्रधान राम कृपाल कसौंधन ने कहा की वेद ज्ञान अमृत ज्ञान है। जिसे सबको लेना चाहिए।और हम सभी देशवासियों से आग्रह करना चाहते है। की सभी वैदिक ज्ञान को हासिल करें और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवेंद्र पाल वर्मा,मुख्य प्रवक्ता विमल, व भजन गायक कल्याणी आर्य,लखनऊ से आए आचार्य सुब्रत शास्त्री,कोलकाता से महेंद्र पाल, व आर्य समाज लखनऊ के प्रधान पंकज जायसवाल,ओम प्रकाश कसौंधन,रामेश्वर उमरवैस्या,विनय सिंह,सत्य प्रकाश कसौधन,पंकज कौशल,देवी प्रसाद,राजेश खंडेलवाल,स्वाति कसौधन,मीनू कसौधन,नीलम कसौधन,आदि लोग मौजूद रहे।