Friday, December 27, 2024
चर्चित समाचार

उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

Top Banner

प्रतापगढ़
तौसीफ अहमद जी को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था
इस कामयाबी पर AIMKO की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन AIMKO ऑफिस प्रतापगढ़ में किया गया जिसमें जनाब तौसीफ अहमद जी सम्मान पत्र, मोमेंटो और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया
इस प्रोग्राम में मेहमान ए खुसूसी डा० वदियत उल्लाह साहब रहे इस मौके पर कमर अली, आफताब अहमद, मो० अफसर, वहीद आलम, अशरफ अली, मो० मोअज्जम, मो० जुनैद, मो० नसीम, मो० आरिफ, मो० तालिब, मो० इस्माइल, मो० रिजवान, समीर ,फरहान, शाकिब, अकमल आदि।