Sunday, November 3, 2024
जौनपुर

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने दिया है आलू की अद्वितीय योजना

Top Banner

जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में आलू की खेती बडे पैमाने पर की जाती है, जिसके दृष्टिगत निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा रबी मौसम 2023-24 हेतु जनपद को 300 कुन्तल आलू आवंटित किया गया है। आलू बीज की श्रेणी आधारित प्रथम (सीड साइज) आवंटित आलू की मात्रा 198.50 (कुंतल) में, वर्ष 2023-24 हेतु आलू बीज का उत्पादन लागत के आधार पर प्रस्तावित विक्रय दर 3325 (रु0 प्रति कु0), आधारित प्रथम (ओवर साइज) 101.50 (कुंतल) में, आधारित प्रथम (ओवर साइज) 2655 (रु0 प्रति कु0), सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियों की विक्रय दरे एक समान है। उन्होंने कृषको के मध्य आलू बीज वितरण के समय फोटो, आधार कार्ड, खतौनी की (छायाप्रति) जमा कराना अनिवार्य होगा। आलू बीज वितरण नकद मूल्य पर ’’प्रथम आवक प्रथम पावक’’ के आधार पर किया जायेगा, किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय अथवा श्री रविन्द्र कुमार सिंह मो0न0 8795019712 पर सम्पर्क कर सकते है।