Tuesday, September 17, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारदेशप्रतापगढ़राजनीति

उमाकांत पांडे ने बीजेपी सरकार पर कि तीखी प्रतिक्रिया बसपा प्रत्याशी अजय यादव के पक्ष ब्राह्मण समाज के लोगों से मतदान की अपील

Top Banner

प्रतापगढ़

मोब लिंचिंग मामले में उमाकांत पांडे ने बीजेपी सरकार पर कि तीखी प्रतिक्रिया रानीगंज बसपा प्रत्याशी अजय यादव के पक्ष ब्राह्मण समाज के लोगों से मतदान की अपील
और कहा कि भाजपा जाति और धर्म को टारगेट करती है जब की बहन मायावती की सरकार में सभी जाति धर्म को बराबर सम्मान मिलता था
उनके पास रोजगार व विकास के नाम पर सिर्फ जुमला है किसान सम्मान निधि की बात करते हैं पांच किलो यूरिया काट रहे हैं और रेट भी बढ़ा दिया गया यह कैसा सम्मान
रानीगंज का विकास देखना हो तो चिरकुटी से शेखुपुर वाली सड़क देख ले पांच सालों में एक भी गड्ढा नहीं भरा गया सभी दावे खोखले हैं
बसपा प्रत्याशी अजय यादव ने कहा की जनता का सम्मान हमारा सम्मान है बसपा प्रत्याशी अजय यादव फायर ब्रांड नेता दुर्गा प्रसाद सिंह बसपा राकेश प्रधान विधानसभा अध्यक्ष श्याम नारायण गौतम विनोद पाल नीरज पासी बसपा के कई सम्मानित कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे ब्राह्मण समाज के लोगों से मतदान की अपील भी की !