Wednesday, January 15, 2025
जौनपुर

उर्वशी सिंह ने प्रधानमंत्री से की अपील, बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाएं

Top Banner

जौनपुर । अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट अध्यक्ष, समाजसेवी उर्वशी सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट  इंद्र नंदन सिंह के माध्यम से एक ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने की अपील की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री को ईमेल के जरिए मांग पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। बांग्लादेशी हिंदुओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उर्वशी सिंह ने प्रधानमंत्री से ईमेल और ट्वीट के जरिए आग्रह किया है कि बांग्लादेश के हिंदुओं और उनके आस्था स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए! समाज में सदैव अपने बेह्तरीन कार्यो और महिला सशक्तिकरण के लिए आवाज उठाने वाली उर्वशी सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शुरू हुए अघोषित गृहयुद्ध की आग में ध्वस्त हो रहे हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को बचाना बेहद जरूरी है। उन्होंने पत्र के जरिए प्रधानमंत्री को यह भी याद दिलाया कि 1971 की तरह बांग्लादेश को भी सबक सीखना बेहद जरूरी हो गया है।  उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सभी मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की रणनीति बनाने का आग्रह किया।जिसमें व्यापार मंडल और सहकार भारती के अध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू जी भी उपस्थित रहे! उर्वशी सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे ईमेल को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।