एलआईसी के रकम में धोखाधड़ी करने पर की शिकायत
भदोही , ज्ञानपुर
उत्तर प्रदेश में एक तरफ बुलडोजर बाबा योगी की सरकार है फिर भ्रष्टाचारी ही भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं
ऐसा ही कुछ मामला
ज्ञानपुर औराई क्षेत्र के शौवा गाँव निवासी राजेन्द्र कुमार तिवारी का है उन्होने एलआईसी के मेच्योरिटी की धनराशि में अभिकतां व आफिस कर्मियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंधक से शिकायतकर्ता राजेन्द्र तिवारी ने शिकायत कर एजेंट का पूर्ण डीटेल व पालिसी के पूर्ण डीटेल की माँग की हैं थाने में भी शिकायत की है
पीड़ित जब अपनी मैच्यूरिटी राशि लेने जब शाखा गया तो उसे बताया गया कि पैसा खाते में भेज दिया गया है जिससे पीड़ित अवाक रह गया
जब उसने इसकी शिकायत मैनेजर से की तो पता चला उसकी रकम पालिसी महराजगंज शाखा में सुशीला पांडेय के नाम ट्रांसफर कर दी गयी है उसने अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है अगर ऐसा ही तो जनता का LIC से भरोसा उठ जाएगा।