Sunday, December 22, 2024
बोलता कैमरा

एलईडी वैन के माध्यम सेआम-जनमानस में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़े

Top Banner

 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के विभिन्न नगरीय, ग्रामीण क्षेत्र व प्रमुख बाजारों में कोरोना महामारी से सावधानी सुरक्षा व बचाव के लिए एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। तत्क्रम में आज जनपद के पकड़ी चौराहा, सिकरारा ब्लॉक, फतेहगंज बाज़ार, गुदरीगंज बाजार, लाला बाज़ार में लोगो को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया। जिससे आम-जनमानस में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़े।

जिलाधिकारी महोदय तस्वीर को देखकर बताये कि यही जागरूकता है? व्हिडियो देखकर ए मास्क नही लेगे इनको मास्क देना होगा और दूरी तो सामने ही है।