Tuesday, September 10, 2024
अपराधउत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

कप्तान के आदेश के बाद भी दबंगों के हौसले बुलंद

Top Banner

 

पीड़ित की शिकायत के बाद कप्तान ने अवैध कब्जा रुकवाने का दिया था आदेश

प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार जनता की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के वायदे कर रही हैं लेकिन दबंगों के आगे ज़िला प्रशासन तंत्र विफल हो गया है। कंधई क्षेत्र में कप्तान के आदेश के बाद भी दबंग जबरन भूमि पर अवैध करने पर आमादा है। यही नही जब पीड़ित ने पुलिस कप्तान से शिकायत की तो दबंगों ने अपना खौफ दिखाने उसके घर को ही उजाड़ कर रख दिया ।पीड़ित न्याय के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटा रहा है लेकिन उसकी पुकार पुलिस से लेकर जिला प्रशासन के कानों तक नही पहुँच पा रही है।
ज़िले के थाना कंधई में यह मामला नजर आया है। मंदाह निवासी रामनाथ पुत्र राम औतार का ग्राम कांपा मधुपुर में भूमि आबादी खाते में अंकित है। रामनाथ अरविन्द कुमार को भूमि में जबरदस्ती निर्माण करने से रोक रहा है। भूमिधरी तहसील पट्टी,जनपद प्रतापगढ़ से सड़क के किनारे स्थित गाटा सं-235 में एक बिस्वा भूमि का बैनामा लिखवाया और बैनामा शुदा भूमि में से कुछ भूमि सामने सड़क पर छोड़ करके निर्माण बनाकर बराबर काबिज व दाखिल चला आ रहा है। बैनामा शुदा भूमि में निर्माण एवं उसके लगाये हुए आवले व आम के वृक्ष है तथा इस बैनामा शुदा भूमि के पीछे दो बिस्वा भूमि प्रार्थी की आबादी को भूमि है जिसमें प्रार्थी के लगाये आवला, आम कटहल आदि वृक्ष स्थित है। पीड़ित के गांव के अरविन्द कुमार सुत रामकलप जो सरहंग एवं भूमाफिया किस्म के व्यक्ति है, क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों को अपने साथ मिला करके बिना किसी नापजोख एवं वैधानिक कार्यवाही किये जबरदस्ती प्रार्थी की भूमि के सामने दीवाल बनाकर गेट लगा देने हेतु निर्माण सामाग्री एकत्र कर लिये है विवादित भूमि के सम्बन्ध में दीवानी न्यायालय में मुकदमा चल करके निर्माण हो चुका है। जिसमें भी वादग्रस्त भूमि प्रार्थी की मानी गयी है। वादग्रस्त भूमि में एक विस्वा भूमि पीड़ित के नाम भूमिधरी दर्ज है तथा दो विस्वा, आदेश के बावजूद भी अरविन्द कुमार मंगलवार को सुबह 8 बजे 25-30 मजदूर लेकर निर्माण कार्य करवा रहा है और प्रार्थों के मकान के सामने सीमेन्टेड टिन शेड चद्दर को तोड़-फोड़ करके फेक दिया। दबंगों का कहना है मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा और मेरे खिलाफ कही कोई शिकायत कि तो अंजाम बहुत बुरा होगा। पीड़ित का परिवार काफी दिनों से उनकी धमकियों को सह रहा था और मारे डर के कही कोई शिकायत नहीं कर पा रहा है पीड़ित पर घर छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है कहा जाता है कि तुम्हारा घर बार सब कुछ कब्जा कर लेंगे। आए दिन दबंग किस्म के लोग दरवाजे पर चढ़ आते हैं और भद्दी-भद्दी गलिया देते हैं इससे पीड़ित का परिवार डर के मारे सहम गया है घर पलायन की योजना बना रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन लोगों का कानून पर से विश्वास उठ जाएगा एक तरफ सरकार चुस्त और दुरुस्त होने का दावा करते हैं देखना यह है कि पीड़ित को कब तक और किस प्रकार न्याय दिया जाता है देखना यह है कि कब जिला के आला अधिकारियों की आंखें खुलती है या कोई बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं ?