Thursday, February 20, 2025
उत्तर प्रदेश

कबीर जयंती पर सृजना साहित्यिक संस्था ने आयोजित किया कार्यक्रम

Top Banner

प्रतापगढ़

सृजना साहित्यिक संस्था उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सृजना कुटीर अजीतनगर में कबीरदास की जयंती समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर कबीरदास के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ० दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि कबीरदास आम जनमानस की आवाज थे।सामाजिक कुरीतियों पर निष्पक्षता से अपनी कलम चलाकर कबीर ने समाज में जनजागृति का कार्य किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य ने कहा कि कबीरदास ने स्वस्थ एवं मानवतावादी समाज के निर्माण में बेहद अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आनंद मोहन ओझा ने कहा कि कबीरदास ने आमजन के मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे।कबीरवाणी प्रत्येक परिस्थिति में यथार्थपरक है। कार्यक्रम में वरिष्ठ कहानीकार प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम,श्रीनाथ मौर्य सरस,कुंजबिहारी काकाश्री,अनिल कुमार निलय,राधेश्याम दीवाना,विवेक,महेन्द्र कुमार आदि ने कबीरदास के विषय में अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार निलय ने किया।