Wednesday, November 13, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

कुएं से पानी निकालने गई नवविवाहिता की कुएं में गिरने से हुई मौत

Top Banner

 

प्रतापगढ

कुएं से पानी निकालने गई नवविवाहिता की कुएं में गिरने से हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल की टीम । 8 घंटे से रेस्क्यू जारी 8 घंटे के बाद भी कुए से नहीं हो सकी बरामद लाश।मौके पर क्षेत्राधिकारी रानी गंज अतुल त्रिपाठी एस एच ओ आलोक नाथ पांडे मौजूद। घटनास्थल पर भारी संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय लोग 2 दिन पहले मुंबई से लौटी थी नवविवाहिता अपनी सास के साथ अपने मायके आई थी पानी भरते समय सुबह लगभग 7:00 बजे कुएं में गिर गई फूलजहा 24 वर्ष पिता आमिर अली तीन भाई चार बहन हैं तीसरे नंबर की बिटिया शादी रामापुर थाना फतनपुर में हुई है सपा प्रत्याशी आरके वर्मा ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम से बात की और परिवार दी सांत्वना खबर लिखे जाने तक कुंआ से डेड बॉडी को निकालने के लिए मशक्कत जारी मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के सहजाबार भागवत गंज बाजार प्रतापगढ़ की है ।