Sunday, October 6, 2024
चर्चित समाचार

केवल अपने देश मे होती है..इतनी घटिया स्तर की रिपोर्टिंग

Top Banner

कुछ चैनल, न्यूज़ पेपर इत्यादि को समर्पित..

धधकती हुई चिताएं,
मरीजों से भरे हॉस्पिटल,
श्मशान मे मुर्दो की कतार,
परेशान परिजन,

आखिर
यह सब दिखा कर क्या जताना चाहते है आप..???

महामारी है,
सबको पता है
आउट ऑफ कंट्रोल है
यह भी सबको पता है

रिपोर्टिंग करिए

ठीक हुए मरीजों का इंटरव्यू करिए,

ऑक्सिजन सिलिंडर कहां मिल रहा है यह बताइए।

प्लाज्मा डोनर्स का डेटा बेस बनाइये ,

किस हॉस्पिटल में बेड खाली है यह बताइए ,

एम्बुलेंस सर्विस का डिटेल दे।

लेकिन आपको तो सनसनी चाहिए……..

घबराहट फैला कर क्या साबित करना चाहते हैं आप ???