Wednesday, November 13, 2024
अन्य जनपद

कोचिंग जा रही 11 वी कक्षा की छात्रा की, ट्रक से कुचल कर मौत

Top Banner

रॉबर्ट्सगंज थाना के अन्तर गत ग्राम बहुरा मोहल्ला पथरहिया के निवासी चंद्रभान मौर्या पुत्री पिंकी मौर्या। मधुपुर कोचिंग करने जा रही थी शक्तिनगर से वाराणसी मार्ग पर। मघुपुर में अचानक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई सूचना के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाई।फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।