Wednesday, December 11, 2024
चर्चित समाचार

क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान के लिए सदैव तत्पर हैं – एसपी सिंह पटेल

Top Banner

प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल ने मंगलवार को गठबंधन के कार्यकर्ताओं संग जिले के विधानसभा विश्वनाथगंज क्षेत्र के ब्लाक लक्ष्मणपुर में स्थित ए.वि.एन इंटर कॉलेज, जेठवारा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और इसी के साथ साथ विधानसभा रानीगंज के लच्छीपुर बाज़ार, काका पब्लिक इंटर कॉलेज बाईपास पट्टी में जनसंपर्क किया ।
उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान के लिए सदैव तत्पर हैं। इस मौके पर कांग्रस जिलाध्यक्ष नीरज त्रिपाठी, इन्द्रानंद तिवारी, आशीष तिवारी, विजय यादव (जिला पंचायत सदस्य), सलीम (पूर्व प्रत्याशी), सौरभ सिंह (पूर्व प्रत्याशी) आदि लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में दूसरी ओर गठबंधन के सपा प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व एमएलसी सपा नेत्री कांति सिंह पटेल ने मंगलवार को जिले के विधानसभा विश्वनाथगंज क्षेत्र के सगरा सुन्दरपुर, मान्धाता बाज़ार, पहाड़पुर सहित दर्जन भर क्षेत्रों में जनसंपर्क कर गठबंधन के प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में लोगों से सहयोग की अपील की।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता सुशील कुमार ने विधानसभा सदर प्रतापगढ़ के नरहरपुर एकासा विद्या मंदिर क्षेत्र में गठबंधन के कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल के पक्ष में समर्थन मांगा। आशुतोष पांडेय जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी व रामकृष्ण मिश्र(गुड्डू) वरिष्ठ सपा नेता हरीश तिवारी, धीरज मिश्र एडवोकेट, अतुल मिश्र एडवोकेट, प्रवीन सिंह आदि लोगो ने पूर्व प्रधान श्री त्रिलोकनाथ पांडे के आवास पर पहुँचकर गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर शिवपाल सिंह पटेल के पक्ष में मतदान करने का समर्थन मांगा रामपुर खास विधानसभा के अंतर्गत लखनपुर शुर सांगीपुर, नौवन का पुरवा लखनपुर सूर (सांगीपुर), मुरैनी सांगीपुर, देवसड़ा रेहुआ, धारुपुर, गौरबाड़ी, लालगंज, आदि गाँव में आयोजित समाजवादी जन चौपाल में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉo एसपी सिंह पटेल को जिताने की अपील की गई। इस दौरान हर्षित पटेल, शादीलाल सरोज, संतलाल सरोज, महेश सरोज, सुरेन्द्र यादव, विमलेश कुमार, ज्ञान प्रकाश वर्मा, विमलेश वर्मा, चंद्रशेखर पटेल, संदीप वर्मा, अक्षत वर्मा, अशोक धर दुबे (जिला पंचायत सदस्य), जीतेन्द्र बहादुर सिंह प्रधान, सतन सरोज, उदय गौतम, बाबूलाल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।