Sunday, November 3, 2024
चर्चित समाचार

खबर हट के

Top Banner

 

*अयोध्या में मकान .. दुकान तोड़ना बीजेपी की हार की वजह बना !*

*नहीं, नहीं…मकान-दुकान तोड़ने की वजह से अयोध्‍या में नहीं हारी बीजेपी*

*खुद प्रशासन को देनी पड़ी सफाई, आंकड़ें भी रखे*

लोगों के अनुसार, राम मंदिर के लिए लोगों की दुकान व मकानों का बड़े पैमाने पर गिराया जाना बीजेपी की अयोध्‍या में हार की बड़ी वजहों में से एक है.. सोशल मीडिया पर तो इसकी चर्चा जोरों पर है. स्‍थानीय प्रशासन ने इस बारे में क्‍या जवाब दिया है, आइये जानते हैं.

*केबी शुक्ला .. संदीप कुमार .. अयोध्या .. यूपी*

राम नगरी अयोध्‍या में सपा के अवधेश प्रसाद के हाथों बीजेपी के लल्‍लू सिंह की हुई बुरी हार पार्टी के लिए किरकिरी का विषय बनती जा रही है. जहां राम मंदिर बनाया गया, उसी लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद में भगवा दल की हार न तो पार्टी पचा पा रही है, न ही अन्‍य. सबसे बड़ा आरोप जो लग रहा है, वह है राम मंदिर के लिए लोगों की दुकान व मकानों का गिराया जाना. इसकी न केवल अयोध्‍या की गली-गली, बल्कि सोशल मीडिया समेत पूरे देशभर में चर्चा ए आम है. अब स्‍थानीय प्रशासन को इन आरोपों पर अपनी सफाई देनी पड़ी है.लोकसभा चुनाव में अयोध्या में भाजपा की हार पर सोशल मीडिया पर चल रहे आरोप पर जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की. अयोध्या में लोगों की दुकान व मकान गिराने के कारण बीजेपी के हारने को लेकर जिला प्रशासन ने जवाब दिया है.

जवाब में कहा गया है कि राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, पंचकोशी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण में प्रभावित मकान मालिक व दुकानदारों को उचित मुआवजा दिया गया. जिला प्रशासन ने इसको लेकर ब्‍योरा भी पेश किया.इसमें कहा गया है कि राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ और पंचकोशी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण में कुल 4616 दुकानदार प्रभावित हुए. 4215 दुकानदार, जिनकी दुकान आंशिक रूप से तोड़ी गई उनको मुआवजा दिया गया. कुछ आंशिक रूप से व्यापार प्रभावित होने के एवज में अनुग्रह धनराशि भी दी गई. प्रशासन ने उनकी दुकानों का व्यापक सुंदरीकरण कराया व सभी दुकानदार इस जगह पर अपने व्यापार का संचालन भी कर रहे हैं.

प्रशासन की ओर से आगे कहा गया है कि मौजूदा समय में उनका व्यापार कई गुना बढ़कर चल रहा है और कुल 401 दुकानदार पूर्ण रूप से स्थानांतरित हुए, जिसमें 339 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा दुकान का आवंटन किया गया है. उसका कहना है कि इनका व्यापार अन्य स्थल पर स्थानांतरित होने पर कुछ अंतराल के लिए प्रभावित होने के एवज में 10 लाख रुपए तक अनुग्रह राशि दी गई. इन रास्‍तों पर विस्थापित हुए कुल 79 परिवारों को बसाया गया. कुल 1845 भूस्वामी जो प्रभावित हुए, नियमानुसार 300.67 करोड़ रुपए की धनराशि मुआवजा अनुग्रह धनराशि के रूप में उनके खाते में भेजा गया.