Thursday, October 24, 2024
चर्चित समाचार

खास खबर

Top Banner

 

➡लखनऊ- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कल आएंगे लखनऊ, जमानत पर छूटने के बाद पहली बार लखनऊ आएंगे, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे, उनके साथ आप यूपी प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे, अखिलेश से मुलाकात कर साझा प्रेस कान्फ्रेंस भी करेंगे , सपा के अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे केजरीवाल

➡लखनऊ- रामपुर में ओवर ब्रिज तोड़े जाने से परेशानी, ब्रिज तोड़े जाने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित, लखनऊ से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा असर, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

➡लखनऊ- रेव पार्टियों में सांप का जहर बेचने का मामला , दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में दर्ज हुआ बयान, बयान दर्ज कराने जा रहे शिकायतकर्ता की रेकी, एल्विश यादव के खिलाफ बयान दर्ज हुआ है , एल्विश और उसके साथियों पर पीछा करने का आरोप, ईडी, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट से शिकायत की.

➡लखनऊ- KGMU वीसी,सभी एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्यों को नोटिस, हाईकोर्ट ने KGMU वीसी समेत 13 सदस्यों को अवमानना नोटिस , केजीएमयू वीसी,पीजीआई निदेशक समेत 13 सदस्यों को नोटिस , पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रो. आशीष वाखलू को बर्खास्त किया था, प्रोफेसर को बर्खास्त करने के मामले में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, हाईकोर्ट ने सभी को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है

➡सीतापुर- सीतापुर में हुए नृशंस सामूहिक हत्याकांड का मामला , डीजीपी दफ्तर ने कप्तान से मांगा स्पष्टीकरण , लापरवाही पूर्वक बयान,अन्य पहलुओं का नहीं दिया ध्यान, एसटीएफ की जांच में कई नए तथ्य सामने आये, अध्यापक भाई ने ही हत्याकांड की लिखी थी पटकथा,भाई ने हत्याकांड से पूर्व ली थी सीएल पर छुट्टियां ,आरोपी भाई की पत्नी के खाते से निकाली गई थी रकम , रामपुरमथुरा थाना क्षेत्र में भाई ने ही की थी हत्या, mमौत के घाट उतारने के बाद बनाई थी झूठी कहानी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की हुई फजीहत

➡सीतापुर – नरसंहार मामले में पुलिस का संदिग्ध रोल,वारदात के कारणों को छिपाने,गुमराह करने का आरोप ,6 लोगों की हत्या को पुलिस ने सुसाइड बताया था ,पुलिस ने नरसंहार मामले में झूठी थ्योरी गढ़ी थी ,आरोपी अजीत सिंह ने पूरे परिवार की हत्या कर दी ,जमीन के लालच में छोटे भाई का परिवार खत्म किया,अजीत सिंह ने अपनी मां की भी हत्या कर दी थी ,पुलिस ने मामले को भटकाने का प्रयास किया था ,डीजीपी मुख्यालय की शिथिलता से बड़ा कारनामा SP, IG और ADG किसी पर जवाबदेही तय नहीं हुई, नरसंहार के पहले ,खाते में मोटी रकम निकाली थी ,आरोपी ने पत्नी के खाते से मोटी रकम निकाली थी , STF को भी जांच में लगाया लेकिन पूरी जांच बर्बाद

➡गोरखपुर- गोरखपुर में DIG ने 70 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई,पासपोर्ट में धनउगाही और लापरवाही पर एक्शन ,रेंज के चारों जिलों के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई ,5 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, 7 को किया लाइन हाज़िर , 21 को लघुदंड, 17 को चेतावनी, 20 का पटल परिवर्तित, आवेदकों के फीडबैक पर जांच के बाद DIG की कार्रवाई, पासपोर्ट के सत्यापन में रुपये वसूलने का था आरोप

➡झांसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी दौरा आज , झांसी में रोड शो करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी के साथ एमपी के सीएम रहेंगे मौजूद ,3.40 बजे झांसी पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ ,3.50 बजे लक्ष्मी गेट काली मंदिर से रोड शो होगा शुरू ,करीब 3 किलोमीटर का होगा सीएम का रोड शो , दतिया गेट तक रोड शो निकालेंगे सीएम योगी

➡अमेठी- कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, गौरीगंज में चुनावी जनसभा में जनता से अपील की,अब आप लोगों का है जागरुक होना का समय-प्रियंका ,मैं प्रधानमंत्री जी को चुनौती देती हूं – प्रियंका गांधी ,‘एक चुनाव बेरोजगारी-महंगाई,अपनी नीतियों पर लड़कर दिखाएं’,‘एक बार जनता को बताएं गरीब,मजदूर के लिए क्या किया’ , वो नहीं बता सकते क्योंकि कुछ किया ही नहीं-प्रियंका

➡संभल – CDO के निरीक्षण में गौशाला की खुली पोल,रजिस्टर में 611 पशु, मौके पर मिले सिर्फ 300 ,पंचायत सचिव फर्जी तरीके से निकाल रहे थे राशि ,बड़ी संख्या में फर्जी पशु दर्ज कर गड़बड़ी कर रहे ,CDO संभल ने संबंधित अफसरों को पत्र लिखा , सचिव,पशुधन प्रसार अधिकारी के निलंबन की संस्तुति, विकासखंड गुन्नौर की ग्राम पंचायत असदपुर का मामला

➡बुलंदशहर – लिव इन रिलेशनशिप के शक में महिला की हत्या, पति और देवर ने मिलकर गला दबा कर ली जान, शव छिपाने की नीयत से बोरी में भरकर नहर में फेंका , मृतका करिश्मा के मायके वालों ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस ने हत्यारोपी पति और देवर को किया गिरफ्तार, सलेमपुर थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव का मामला.

➡मथुरा – विद्युत संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत , विद्युत लाइन पर शटडाउन लेकर कर रहा था काम, विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप,रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ग्रामीण,परिजन पहुंचे थाने , शव रखकर जैत थाने के सामने रोड किया जाम, दिल्ली-आगरा हाईवे को जाम कर काटा हंगामा, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खड़ेदा

➡बागपत- शुगर मिल के केमिकल टैंक में उतरे कर्मचारी की मौत , केमिकल टैंक में सफाई करने उतरे कर्मचारी की मौत, एक की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया गया भर्ती , परिजन शव को मील गेट पर रखकर धरने पर बैठे, मिल कर्मचारियों पर कार्रवाई,मुआवजे की मांग कर रहे, बड़ौत थाना क्षेत्र के मलकपुर चीनी मिल की घटना

➡वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा, मुंबई में रोड शो के बाद पीएम आएंगे वाराणसी, रात 11 बजे वाराणसी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे पीएम , कल सुबह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे पीएम, कल आजमगढ़ में पीएम जनसभा को करेंगे संबोधित

➡हमीरपुर- संदिग्ध हालत में खेत में पड़ा मिला लड़की का शव, खेत में बने ट्यूबवेल में रहता है मृतिका का परिवार,सुबह पिता ने उठकर देखा तो बेटी थी गायब ,घर से 500 मीटर दूर मिला लड़की का शव ,सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहठा का मामला

➡बरेली- धर्मवीर के प्यार में फरहाना बनी पल्लवी, विधि विधान से हुई दोनों की शादी,फरहाना ने हिंदू धर्म में दिखाई आस्था ,अगस्त मुनि आश्रम में कराई गई शादी ,मढ़ीनाथ में स्थित है अगस्त मुनि आश्रम

➡अयोध्या- श्रद्धालुओं को पिकअप ने मारी टक्कर, श्रीराम अस्पताल में इलाज के दौरान श्रद्धालु की मौत, दो श्रद्धालु घायल, जिला अस्पताल किया रेफर, 84 कोसी परिक्रमा कर रहे थे सभी श्रद्धालु, परशुरामपुर क्षेत्र के हैदराबाद के पास की घटना

➡बागपत- डीएम ने सीएचसी भवन का किया निरीक्षण , भवन में सीलन मिलने पर जताई नाराजगी, कार्यदायी संस्था को सुधार करने के दिए निर्देश,अस्पताल में गंदगी मिलने पर भी जताई नाराज़गी ,सीएचसी अधीक्षक को बेहतर सुविधा करने के दिये निर्देश , बागपत के डोला में बने सीएचसी का किया निरीक्षण

➡मैनपुरी- संदिग्ध हालत में खेत में मिला मजदूर का शव, मृतक मजदूर करता था टाइल पत्थर का काम, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस , कोतवाली थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव का मामला

➡शामली- कैराना सड़क हादसे में किशोर की मौत, बाइक सवार 4 किशोर पिकअप से टकराए,घायल 3 किशोरों की हालत गंभीर बनी है ,बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे ,पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर हुआ हादसा , पिकअप गाड़ी चालक मौके से हुआ फरार

➡लखीमपुर- ऑनलाइन फ्राड की रकम वापस कराई गई, 278500 की रकम पीड़ितों के खाते में वापस कराई,साइबर ठगों ने लालच देकर रकम ठगी थी , सदर कोतवाली पुलिस ने वापस कराई पीड़ितों की रकम

➡हरदोई- लखीमपुर से मुंबई जा रही डबल डेकर बस पलटी,हादसे में चालक समेत आधा दर्जन सवारियां घायल ,परेली के पास अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बस ,घायलों को एम्बुलेंस से भेजा गया शाहाबाद सीएचसी , पाली थाना क्षेत्र के परेली गांव के पास की घटना

➡बलिया- तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने तीन लोगों को रौंदा, भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क किनारे खड़े दो मजदूर, ड्राइवर की दर्दनाक मौत,मौके से दुर्घटना करने के बाद ट्रेलर लेकर ड्राइवर फरार , कोतवाली थाने के मालदेपुर मोड़ के पास की घटना

➡देहरादून- चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत पर चिंता जताई, चारधाम यात्रा को लेकर अभी चंद दिन ही हुए हैं , लेकिन मौत का आंकड़ा भी शुरू होने लगा है ,पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चिंता जाहिर की ,चारधाम यात्रा मार्गों में श्रद्धालुओं की मौत- सौरभ ,मौत का मामला सामने आया बेहद दुखद है- सौरभ , व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है-सौरभ.