खेलबो, जितबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ खेलो के इस महाकुंभ में 14 तरह के पारम्पिक खेल
तौसीफ रजा
एमसीबी
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने ,प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने ,उनमें खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022- 23 का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें नगर पंचायत नई लेदरी में जोन स्तरीय आयोजन किया गया। जिसमें झगड़ाखंड और खूंगापानी के प्रतिभागी भी शामिल हुए जिसमें हमारे नेता प्रतिपक्ष ,वार्ड नंबर 1 पार्षद संजीवन लाल , राजीव गांधी युवा मितान के अध्यक्ष जुनेद अंसारी , अंकित खरे , कोषाध्यक्ष विकास दीवान , नवीन , आरिफ कुरेशी , उपाध्यक्ष भरत प्रजापति , समीना खातून ,सोनू श्रीवास्तव ,रामायण दास ,राजकुमार दास ,कुमार रजक ,अजय विश्वकर्मा ,यूनिस लाल, समस्त युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस ,सेवादल, एनएसयूआई और सभी सीनियर कांग्रेस का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा l और जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न वर्ग आयु के खेल प्रतिभागियों के साथ उनका उत्साहवर्धन एवं उन्हें प्रोत्साहित किया।
खेलबो, जितबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़।।
खेलो के इस महाकुंभ में 14 तरह के पारम्पिक खेलों गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, कबड्डी और रस्साकशी जैसे खेल का आयोजन किया गया बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के प्रतिभागी बने l
इस अनूठी पहल के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार ll