Tuesday, September 17, 2024
जौनपुर

खेल संरचना का बदलेगा स्वरूप-क्रीड़ा अधिकारी

Top Banner

 क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 21 से 29 अगस्त

, 2023 तक ’’राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस’’ मनाया जा रहा है। जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक मा0 सुरेन्द्र सिंह जी के कर-कमलों द्वारा किया।

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि मा0 खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के प्रतिनिधि श्री अजय सिंह थे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि जल्द ही जनपद के खेल संरचना का स्वरूप बदलेगा, इसके लिए कोई भी कमी नहीं होगी। सरकार हर सम्भव मदद खेल एवं खिला

ड़ियों की करेगी। मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस पर आयोजित 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता में कुल 09 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें पहला मैच चन्दन स्पोर्टिंग क्लब एवं जयकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदपुर गड़ऊर के मध्य खेला गया जिसमें चन्दन स्पोर्टिंग क्लब 1-0 से विजेता हुई। दूसरा मैच अतुल सर एकादश एवं के0 के0 क्लब के मध्य खेला गया जिसमें अतुल

 सर एकादश 1-0 से विजेता हुई। तीसरा मैच के0एल0 क्लब एवं लकी स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेंला गया जिसमें के0एल0 क्लब 1-0 से विजयी हुई। चौथा मैच चन्दन स्पोर्टिंग क्लब एवं आर0पी0 क्लब के मध्य खेला गया जिसमें चन्दन स्पोर्टिंग क्लब 2-0 से विजेता हुई

। पांचवा मैच शिवबरन शिक्षण संस्थान सैदपुर मड़ऊर एवं अमरजीत एकादश के मध्य खेला गया जिसमें गअन्त तक स्कोर 0-0 रहा इसके पश्चात ट्राई ब्रेकर में भी स्कोर 0-0 रहा अन्त में शिवबरन शिक्षण संस्थान सैदपुर मड़ऊर की टीम को टॉस के आधार पर विजेता घोषित किया गया। पहला सेमीफाइनल मैच के0एल0 क्लब एवं अतुल सर एकादश के मध्य खेला गया जिसमें के0एल0 क्लब की टीम ने अतुल सर एकादश की टीम को 1-0 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच चन्दन स्पोर्टिंग क्लब एवं शिवबरन शिक्षण संस्थान सैदपुर मड़ऊर की टीम के मध्य खेला गया जिसमें चन्दन स्पोर्टिंग क्लब की

टीम ने शिवबरन शिक्षण संस्थान की टीम को 1-0 से पराजित किया। फाइनल मैच के0एल0 क्लब एवं चन्दन स्पोर्टिंग क्लब की टीम के मध्य खेला गया जिसमें के0एल0 क्लब की टीम ने चन्दन स्पोर्टिंग क्लब की टीम को 1-0 से पराजित किया इस तरह के0एल0 क्लब विजेता एवं चन्दन स्पोर्टिंग क्लब उप विजेता हुई।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा 21 अगस्त 2023 को पुरूष वर्ग फुटबाल, 22 अगस्त 2023 को पुरूष वर्ग खो-खो तथा 23 अगस्त 2023 को हुए पुरूष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता, उप-विजेता एवं निर्णायकों को भी पुरस्कृत किया गया।