गन्ना विभाग से घटतौली शब्द को हटाये जाने के निर्देश
जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि 20 सितम्बर 2023 को मा० मंत्री, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में परिक्षेत्र- अयोध्या, देवीपाटन, गोरखपुर व देवरिया के उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी व चीनी मिलों के अध्यासी/प्रधान प्रबन्धकों के साथ बैठक की गई, जिसमें माननीय मंत्री जी द्वारा कृषकों से संवाद कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना गया एवं उन्हें दूर करने हेतु सुझाव भी लिये गये। माननीय मंत्री जी ने गन्ना कृषकों को गन्ने की पैदावार बढ़ाये जाने के लिये उन्नतशील गन्ना बीज एवं कीटनाशक रसायन उपलब्ध कराने हेतु विभाग एवं चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि माननीय मंत्री जी द्वारा चीनी मिलों की समीक्षा में चीनी मिल के अध्यासियों / प्रधान प्रबन्धकों को विगत वर्षों की भांति आगामी पेराई सत्र 2023-24 में ससमय चीनी मिलों के संचालन एवं पेराई सत्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।
माननीय मंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शत-प्रतिशत गन्ना निवेश ऐप के माध्यम से कृषि निवेश वितरण कराये जाने पर बल दिया गया तथा समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला में प्राप्त हो रही शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराये जाने व गन्ना विकास विभाग से घटतौली शब्द हटाये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही गन्ना कृषकों के ससमय गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने हेतु विभागीय अधिकारियो व चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।