गायक जगदीश यादव बने भारतीय लोक कला महासंघ के जौनपुर जिलाध्यक्ष, राजीव कुमार निर्मल ,उपाध्यक्ष तथा अब्दुल रसीद कोषाध्यक्ष मनोनीत।
Top Banner
भारतीय लोक कला महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलाकारो के संरक्षक श्रीमान अतुल यदुवंशी से अविस्मरणीय मुलाकात हुई। इस अवसर पर भारतीय लोक कला महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश चन्द यादव ईलाहाबाद, श्री
अशोक कुमार यादव ( राष्ट्रीय युवा पुरस्कार उस्ताद विस्मिल्ला खां से सम्मानित) व अभयराज यादव जिलध्यक्ष प्रयागराज तथा कमलेश यादव जौनपुर समेत तमाम सम्मानित गायक कलाकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल यदुवंशी द्वारा सर्वसम्मति से श्री जगदीश यादव गायक (सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग लखनऊ उ0प्र0) को जनपद जौनपुर का जिलाध्यक्ष और श्री राजीव कुमार निर्मल (लोकगायक) को उपाध्यक्ष तथा अब्दुल रसीद को जिला कोषाध्यक्ष जौनपुर मनोनीत किया गया। जिससे जौनपुर के कलाकारो मे काफी उत्साह की लहर दौड़ गयी।