गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे कौशांबी संसदीय क्षेत्र,हीरागंज के सिद्ध पीठ मां नायर देवी धाम में की जनसभा
प्रतापगढ़
गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे कौशांबी संसदीय क्षेत्र,हीरागंज के सिद्ध पीठ मां नायर देवी धाम में की जनसभा,कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में की जनसभा,गृह मंत्री अमित शाह का बयान,इस बार हैट्रिक लगाकर मोदी को पीएम बनाना है,तीन चरण समाप्त हो चुका है मोदी 200 के करीब,चौथे चरण के चुनाव में भाजपा की 250 सीट पक्की,मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं की कश्मीर से क्या मतलब,कश्मीर के लिए बच्चा बच्चा जान देने को तैयार है,मोदी जी जम्मू कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कर दिया,2 शहजादे कहते है कि धारा 370 वापस आनी चाहिए,कांग्रेस ने राम मंदिर को 70 साल से लटका कर रखा था,विपक्ष वोट बैंक के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नही गया,मोदी जी ने प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया,इंडी एलायंस का कौन प्रधानमंत्री बनेगा यह तय नहीं,ये भारत देश है, परचून की दुकान नहीजो बारी बारी से पीएम बनेंगे,विपक्ष ने कोरोना टीका का विरोध किया था,अखिलेश भाभी डिंपल के साथ रात में टीका लगवाया,सपा सरकार में गुंडे माफिया राज करते थे, जमीन कब्जा करते थे,योगी आदित्यनाथ ने गुंडों को उल्टा टांगकर सीधा कर दिया,मणिशंकर, फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान का सम्मान कर रहे है, एटम बम का धौंस दे रहे है,पीओके भारत का है हम इसे लेकर ही रहेंगे,सांसद अमरपाल मौर्य, विनोद सोनकर, जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव रहे मौजूद।