Thursday, January 23, 2025
चर्चित समाचार

गोमती तट पर मिला मजदूर का शव

Top Banner

*जौनपुर।* केराकत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरौनी पूरब पट्टी गांव के पास स्थित गोमती नदी के किनारे तट पर 42 वर्षीय एक भट्ठा मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जनपद आजमगढ़ के गोडहारा निवासी करिया मुसहर जो केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरौनी पूरब पट्टी में अपनी ससुराल में विगत कई वर्षों से सपरिवार रहता था। वह एक ईट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था। उसका शव गोमती नदी के तट पर बुद्धवार को कुछ लोगों ने शव पड़ा देखा तो उसकी शिनाख्त ग्रामीणों ने करिया मुसहर के रूप में किया।
बता दे की वह नशे का आदी था। अत्यधिक शराब पीने व हीट स्ट्रोक के चलते उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वहीं मृतक की खबर उसके परिवार हुई तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।