Wednesday, October 9, 2024
चर्चित समाचारजौनपुर

घर बैठे लड़कियों तथा औरतों को रोज़गार देने की हुई मीटिंग

Top Banner

 

मानी कलां/ जौनपुर

शोधी ब्लॉक खेतासराय क्षेत्र मानी कलां मुहल्ला सैयदगंज कैरियर हेल्थ सेण्टर पर महिलाओं एवं लड़कियों को घर बैठे रोजग़ार या काम देने की मीटिंग आयशा खातून और रज़िया खातून, की तरफ से हुई। जिसमे मुहल्ले व अन्य मुहल्ले और दूसरे गांव व जिले से लड़कियां और औरतें पहुंची। इसमे संगीता राठौर और रूपांसी मौर्या ने शरीर को स्वस्थ करने के साथ साथ सबको समझाया कि इस प्लेटफार्म से घर बैठे महिलाओं एवं लड़कियों को 14 प्रकार का रोज़गार व काम देने का, किया जा रहा है। यह प्लेटफार्म लड़कियों को एक हज़ार रुपये से पंन्द्रह हज़ार रुपये शेलरी व तनख्वाह देने का काम कर रहा है। समाजसेवी सुल्तान अहमद ने मीटिंग में आई हुई सभी लोगों को एक एक करके प्लान को समझया। BDS and BBS Group से आप लोग जुड़िये और बहुत मज़बूत बनाइये अधिक से अधिक शेलरी व तनख्वाह लेडिस हो या जेन्स घर, दुकान, होटल और घूम कर काम करके लीजिये। इतना सुनते ही हर औरतों के अन्दर खुशियां दौड़ गई और लोगों ने कहा कि यह प्लेटफार्म बहुत ही अच्छा है। ऐसा प्लेटफार्म आज तक हम लोगों के बीच नही आया जिसमे बिना पैसा लगाए पैसा रोज़ कमाए। इस BDS and BBS Group में बिना पैसा लगाए पैसा कमाने का बहुत रास्ता महिला व पुरुष को मिलता है। यह सातवा अजूबा प्लेटफार्म 01/01/2023 में बहुत धमाल के साथ लाँच होगा।और इतिहास के पहले पन्नो पर ये लिखा जाएगा कि BDS and BBS Group में जुड़कर बिना पैसा लगाए पैसा रोज़ कमाए। इस ग्रुप की पूरी जानकारी लेने व जुड़ने के लिए इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले क्योंकि यह प्लेटफार्म हम लोगों को सात प्रकार की इन्कम दे रहा है। इस मीटिंग में गरीब महिलाओ को और घर पर रह कर काम करने वाली लड़कियों व औरतों को सांगीता राठौर अपने हाथों से सबको शेलरी व तनख्वाह बाटी। इस मौके पर अधिक संख्याओं में महिलाएं और लड़कियां उपस्थित रहीं।