Monday, October 28, 2024
चर्चित समाचारजौनपुर

चेकिंग प्वाइंट परकार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले 05 उ0नि0 के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए किया गया लाइन हाजिर

Top Banner

श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 22.06.2020 को जनपद के समस्त थाना अन्तर्गत चेकिंग  प्वाइंट बनाकर संदिग्धों की चेकिंग करायी जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटरासइकिल से दो संदिग्ध दिखायी पड़े है, जो किसी घटना को अंजाम दे सकते है। कंट्रोल रुम द्वारा आरटी सेट से सभी थानों को सतर्क हो जाने एवं सघनता से चेकिंग करने हेतु बताया गया तथा संदिग्धों की हुलिया भी बताया गया । तत्पश्चात सभी थानों ने सतर्कता से चेकिंग शुरु कर दी। संदिग्धों की चेकिंग के दौरान भेजे गये पुलिसकर्मियों को*थाना केराकत* के चेकिंग प्वाइंट 1. सरायबीरु पर उ0नि0 अजय शर्मा 2. मुफ्तीगंज पर उ0नि0 कमलेश कुमार 3. थानागद्दी पर श्री प्रकाश राय  व*थाना जलालपुर* के चेकिंग प्वाइंट 1. जलालपुर चौराहा पर उ0नि0 अखिलेश यादव 2. पराऊगंज पर उ0नि0 युगल किशोर की ड्यूटी लगी थी, इन लोगों द्वारा उक्त भेजे गये पुलिसकर्मीयों को चेक नही किया गया तथा वह चेकिंग प्वाइंट से निकल गये। इस प्रकार ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।

*इसी अभियान के क्रम में दिनांक-16.06.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्य में उच्चकोटि का परिचय देने वाले प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह को पुरस्कृत किया गया था।*

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ही जनपद में पुलिस की कार्य शैली और सतर्कता एवं तत्परता को जांचने के लिए स्कोर्ट डियूटी के दो पुलिसकर्मी को प्राइवेट दो पहिया वाहनों से सादे वस्त्रों में संदिग्ध के रुप में भेजा गया एवं कंट्रोल से सभी को चेकिंग हेतु बताया गया था। इसका परिणाम यह था कि ज्यादा तर थाने सतर्क व मुस्तैद मिले एवं कुछ लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही भी की गयी।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा 15 पुलिसकर्मियों को उनके कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही तथा उनके विरुद्ध लागातार जनता द्वारा शिकायत पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से किया गया लाइन हाजिर।*

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री अशोक कुमार महोदय द्वारा आम जनता द्वारा उक्त 15 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी संबंधित थानों के पुलिस कर्मियों द्वाराअपने कर्तव्यों के साथ साथ अवांछित कार्यों की शिकायत लगातार प्राप्त हो रहीं थीं, जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय ने संज्ञान में लेते हुए निम्न कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया तथा साथ ही साथ यह भी आगाह किया कि यदि भविष्य में किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा कार्य में लापरवाही या किसी भी अवांछित कार्यों में संलिप्ता पायी गई तो सख्त एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

*लाइन हाजिर किये गयेमु0आ0/आरक्षी का विवरण-*

मु0आ0 मेराज खाँ थाना खेतासराय , मु0आ0 गोपाल सोनकर थाना खुटहन , मु0आ0 रमेश यादव थाना सिकरारा , मु0आ0 अरुण कुमार गौड थाना मीरगंज , मु0आ0 सुदीस्त नरायण सिंह थाना केराकत , मु0आ0 पवन सिंह थाना जलालपुर , का0 काशीनाथ यादव थाना गौराबादशाहपुर , का0 रामसुमेर यादव थाना बरसठी , का0 सुहेल अहमद थाना नेवढ़िया । , का0 सूरज सोनकर थाना शाहगंज मु0आ0 मो0 अतीक थाना शाहगंज , का0कालिका यादव थाना मछलीशहर , का0 अरविन्द सिंह थाना मीरगंज , का0 उदय दूबे थाना लाईनबाजार ,का0 प्रद्युम्न थाना जलालपुर