Saturday, November 2, 2024
प्रतापगढ़

चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Top Banner

 

प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 09/10.02.2022 की रात्रि को थाना बाघराय के उ0नि0 श्री हरि मोहन राजपूत मय हमराह द्वारा कमासीन बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की बकुलाही नदी पुल पर 04 व्यक्ति 02 चोरी की मोटर साइकिल के साथ मौजूद है। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम तत्काल बकुलाही नदी पुल पर पहुंची तो वहां 02 मोटर साइकिल के पास मौजूद 04 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर 01 व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया व 03 व्यक्ति अंधेरे व भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग गये। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2022 धारा 411 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। मौके से 02 मोटर साइकिल बरामद की गयी जिसके संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त नूरैन खान द्वारा बताया गया कि यह दोनों मोटर साइकिलें चोरी की है। मौके से जो लोग भाग गये हैं वो मेरे साथी हैं, उन्ही के द्वारा ये मोटर साइकिले कहीं से चोरी की गयी थी। हम चारों व हमारा एक अन्य साथी मिलकर चोरी की मोटर साइकिलों को सस्ते दामों में बेचकर उससे मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं।