Monday, December 30, 2024
अपराध

चोरी की मोबाइलों के साथ शातिर चोर को थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Top Banner

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में व0उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार दूबे तथा उ0नि0 गोपाल जी तिवारी मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा चोरी की मोबाइलों को बेचने के फिराक में शातिर चोर बबलूउर्फ शमशेरअली S/o खलील अहमद R/o हिनौती PS मड़ियाहूंजौनपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से तीन अदद चोरी की मोबाइलें     एंड्रॉयडवीवोब्लैकव कलररेडकलर, IMEI  8635 91049616059, 2. 863591049616042 ,एंड्राइडएमआईगोल्डनकलर, IMEI 1. 868601030016642 868601030016659 , एंड्राइडरियलमीब्लूब्लैककलर IMEI 1. 865094046885536 2. 865094046885528 बरामद हुई है । जिसमें से एक मोबाइल की चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 129/20 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पूर्व में पंजीकृत है ।