Tuesday, September 17, 2024
राजनीति

जनता की हालत देख भारत माता रो रही हैं -प्रियंका गांधी

Top Banner

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना संकट की इस आपदा के दौर में भारत के कमजोर वर्ग के साथ खड़े होना हम सबका कर्तव्य है. कांग्रेस कार्यकर्ता देश में उन लोगों के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं जो कोरोना संकट में परेशान हैं. प्रियंका ने बीजेपी नेताओं से कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है बल्कि एक साथ मिलकर काम करने का है. मजदूरों की हालत देखकर इस देश की एक-एक माता रो रही है. हमारी भारत माता रो रही है, लेकिन आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मौन हैं…चुप हैं. मदद के लिए आप आगे नहीं आ रहे हैं.

प्रियंका ने कहा कि इस देश की जनता का हमारे और आपके ऊपर कर्ज है. हमारे दुख-सुख में जनता ने हमारा और आपका साथ दिया है. आपकी जीत में जनता ने जय जयकार की है और हमारी हार में जनता हमारे साथ खड़ी थी. देश की जनता ने अपनी उदारता से हमेशा हमारा और आपका साथ दिया है. आज इस देश की जनता परेशान, दुखी और तड़प रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *