Wednesday, October 9, 2024
जौनपुर

जनपद न्यायालय परिसर स्थित सभागार में 21 सितंबर 2023 को संपन्न होगी पूर्व में निर्मित सार्वजनिक शौचालय एवं फायर पंप रूम स्क्रैप के नीलामी

Top Banner

नीलामी समिति/अपर जिला जज जौनपुर ने मा. जनपद न्यायाधीश जौनपुर के अनुमोदन के क्रम में सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग जौनपुर द्वारा जनपद न्यायालय जौनपुर परिसर में स्वीकृत 16 कोर्ट रूम के निर्माण कार्यस्थल पर पूर्व में निर्मित सार्वजनिक शौचालय एवं फायर पंप रूम स्क्रैप के नीलामी 21 सितंबर 2023 को जनपद न्यायालय परिसर स्थित सभागार में संपन्न होगी। इच्छुक प्रतिभागी 20 सितंबर 2023 की शाम 5ः00 बजे तक अपने-अपने निवास स्थान के संबंध में वैध पहचान प्रमाण पत्र एवं अर्नेस्ट मनी के रूप में रुपए 23000-00 की धनराशि केंद्रीय नजारत में जमा करेंगे। जिस व्यक्ति के पक्ष में नीलामी स्वीकृत होगी उसे उसी दिन अर्नेस्ट मनी की धनराशि की समायोजित करते हुए नीलामी की बोली की संपूर्ण धनराशि जमा करनी होगी। अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग जौनपुर द्वारा दर्शित मूल्यांकन के आधार पर नीलामी की न्यूनतम सरकारी बोली की धनराशि रुपए 90,259-00 निर्धारित की जाती है।  माननीय जनपद न्यायाधीश जौनपुर के अनुमोदन के उपरांत स्वीकृत नीलामी क्रेता अपने व्यय पर स्क्रैप को ले जा सकेगा।