Tuesday, September 10, 2024
जौनपुर

जनपद में विशेष संचारी अभियान

Top Banner

जनपद में विशेष संचारी अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर, नई गंज ,बसंतकुंज कालोनी ,रामनगर ,सकरमंडी, बेगमगंज सहित विभिन्न स्थानों पर एण्टी लार्वा ,फागिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ग्राम परमानतपुर में सूअर पालकों को संचारी रोग अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई एवं सूकरो को गांव से बाहर सूकर वाड़ा बनवा कर रखने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सुकर पालक गांव से बाहर अपना सूकर वाडा बनवाये और वहीं पर सूकर पालन करे। सूकर पालको को यह भी बताया गया कि सूकरों को बंद कमरे जिसमें चारों तरफ जाली लगी हो रखा जाए ताकि किसी प्रकार से मच्छरों का अंदर या बाहर आवागमन न हो सके और इस बीमारी से बचाव किया जा सके। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों ,झाड़ियो एवं चकरोड की साफ-सफाई ,एन्टी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव , शौचालयों के प्रयोग के लिए प्रेरित करना का कार्य किया गया । बच्चों को ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से  जागरूक किया गया । जूनियर वर्ग के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क कर संचारी रोग के फैलने के प्रति जानकारी प्रदान की गई। संचारी रोग के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया गया। आईसीडीएस विभाग के द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगो को संचारी रोग के फैलने के प्रति जागरूक किया गया।लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के के बारे में जानकारी प्रदान की गई। अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजने के लिए प्रेरित किया गया । कृषि विभाग के द्वारा किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनमानस को प्रशिक्षण दिया गया कि चूहों एवं छछूंदरो से कैसे संचारी रोग फैलता है, उसके प्रति जानकारी प्रदान की गई।