जब तोप मुकाबिल हो तो,अखबार निकाले
Top Banner
आज देश के समस्त विभागो मे कार्यरत सरकारी अधिकारीयो एवं कर्मचारियो की कर्तब्य निष्ठा की परख करनी हो तो विधिवत एक भ्रष्टाचार प्रतिभा प्रतियोगिता नियमित करानी चाहिए। जिससे विभाग के आला अधिकारियो एवं उॅची कुर्सी पर बैठे जन प्रतिनिधियो को यह पता चलता रहे कि कौन सा अधिकारी एवं कर्मचारी हमारी अर्थव्यवस्था को सुधारने मे कितना कारगर है।