जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तों को थाना मछलीशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.2020 को सुबह करीब 11 बजे ग्राम बहाउद्दीनपुर में दो पक्षो में विद्यालय की जमीन व मकान के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुयी थी। जिसमें दोनो पक्षो के लोगो को चोटे लगी थी प्रथम पक्ष के श्री सुभाषचन्द्र यादव पुत्र स्व. रामजी नि. ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना मछलीशहर, जौनपुर की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 232/2020 धारा 147/148/149/323/504/506/308/188 भा.द.वि. बनाम अशोक कुमार यादव आदि 9 नफर समस्त नि.गण बहाउद्दीनपुर थाना मछलीशहर, जौनपुर व द्वितीय पक्ष के श्री राजबहादुर यादव पुत्र रामलखन यादव नि. बहाउद्दीनपुर थाना मछलीशहर, जौनपुर की तहरीरी के आधार पर मु.अ.सं. 233/2020 धारा 147/323/504/506 भा.द.वि. बनाम दिनेश कुमार आदि 6 नफर समस्त नि.गण बहाउद्दीनपुर थाना मछलीशहर, जौनपुर के पंजीकृत किया गया। जिसमें आज दिनांक 05.11.2020 को मु.अ.सं. 232/2020 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. राजबहादुर यादव पुत्र स्व. रामलखन यादव नि. बहाउद्दीनपुर थाना मछलीशहर, जौनपुर।
2. प्रदीप याव पुत्र अशोक कुमार यादव नि. बहाउद्दीनपुर थाना मछलीशहर, जौनपुर।
3. अनुज यादव पुत्र हीरालाल यादव नि. बहाउद्दीनपुर थाना मछलीशहर, जौनपुर।
गिरफ्तारी टीम-
1. उ.नि. श्री हैदर अली थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
2. का. नितीश कुमार थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
3. का. खुस्तर अली थाना मछलीशहर, जौनपुर ।