Tuesday, September 17, 2024
अपराधजौनपुर

जमीनी विवाद में भूतपूर्व सैनिक के साथ मारपीट कर किया गया लूटपाट,थाना सिकरारा पुलिस लीपापोती में जुटी

Top Banner

जौनपुर – सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतासापुर निवासी भूतपूर्व सैनिक दिलीप कुमार यादव लाकडाउन में ही 31 मार्च को सेवानिवृत्ति होकर अपने घर जौनपुर लौटे हैं जिनकी अपने पट्टीदारों से जमीनी विवाद में तहसीलदार द्वारा पक्की पैमाइश दिनांक 11/11/2020 को हुई, पैमाइश के दौरान भूतपूर्व सैनिक दिलीप कुमार यादव को उसके पट्टीदारों द्वारा जान से मारने व देख लेने की धमकी दिया गया था। दिनांक 11/11/2020 की ही शाम लगभग 7 बजे दिलीप यादव अपनी मोटरसाइकिल से बरगुदर पुल के समीप पहुंचे ही थे कि तीन लोगों द्वारा उन्हें रोक कर लोहे की राड से सिर पर प्राण घातक हमला बोल लहूलुहान कर गले में पहने हुए 12 ग्राम की सोने की चैन व मोटरसाइकिल हीरो कम्पनी की जिसका नम्बर पी.बी.06S-5884 छिनकर भाग गए,जिन लोगों को दिलीप कुमार यादव ने पहचान लिया जो उन्हीं के पट्टीदार लालजी यादव पुत्र बासदेव यादव, पंकज यादव पुत्र लालजी यादव कुलदीप यादव पुत्र लालजी यादव थे जिन्होंने इस घटना के एक दिन पहले दिलीप कुमार यादव को जान से मारने व देख लेने की धमकी दिया था। भूतपूर्व सैनिक दिलीप कुमार यादव द्वारा अपने साथ घटित घटना में हुई लूपपाट व प्राण घातक हमले में नामजद तहरीर सिकरारा थाना पुलिस को देने पहुंचे जिस पर खुद थाना प्रभारी ने पीड़ित दिलीप यादव को घटना स्थल पर लेकर गये और उनकी लूटी गई मोटरसाइकिल झाड़ियों में बहुत देर तलाश किया गया फिर पुलिस थाने लौट आयी, जहाँ पर पीड़ित दिलीप यादव पर पुलिस द्वारा दबाव बनाया गया की तुम तहरीर में मोटर साइकिल व सोने की चैन की लूट न लिखकर केवल दो नामजद अपने पट्टीदारों व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर लिखो, बेचारे पीड़ित भूतपूर्व सैनिक दिलीप कुमार यादव ने पुलिस के दबाव व डर में जो थाना पुलिस ने कहा वही तहरीर लिख दिया।

सवाल यह उठता है की हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिक सरहद में अपनी जान जोखिम में डाल कर देश वासियों की रक्षा करने वाले देश के इस रिटायर फौजी के साथ सिकरारा थाना पुलिस कैसे सौतेला व्यवहार कर रही हैं कौन सी मंशा से सिकरारा थाना पुलिस नामजद अभियुक्तों को बचाने में जुटी हुई हैं, और तो और थाना पुलिस पीड़ित दिलीप यादव से यह भी कह रही हैं कि तुमको मोटरसाइकिल का पैसा दिलावा देता हूँ तुम अपनी सोने की चैन का नाम मत लो और कोई कार्यवाही मत करो, ये हाल हैं सिकरारा थाना पुलिस का, जहाँ जनपद में एक तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर जैसे आइपीएस अधिकारी हो वही उनकी सिकरारा थाना पुलिस का एक फौजी के साथ ऐसा रवैया पुलिस की छवि को दाग़दार करने का कार्य रही हैं। वही पीड़ित भूतपूर्व सैनिक दिलीप कुमार यादव अपने साथ घटित घटना व लूटपाट की साथ ही थाना सिकरारा पुलिस की शिकायत के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाने पर विवश हो गए है। सिकरारा थाना पुलिस ने पीड़ित भूतपूर्व सैनिक दिलीप कुमार यादव पर भारी अनुकम्पा करते हुए केवल मारपीट की एनसीआर दर्ज कर महान कृपा की हैं पीड़ित अपने साथ हुई लूपपाट की घटना की शिकायत खुद पुलिस अधीक्षक महोदय से करेगा,की उसके साथ उन्हीं के पट्टीदारों द्वारा प्राण घातक हमला कर सोने की चैन व मोटरसाइकिल की लूटपाट किया गया हैं।