Wednesday, December 11, 2024
अपराध

जमीन विवाद में तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर हत्या

Top Banner

जौनपुर।  जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय किशोर युवक की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना की खबर वायरल होते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया तत्काल थाना गौराबादशाहपुर सहित आसपास के थानो की पुलिस बल के साथ अधिकारी गण एसपी डाॅ अजय पाल शर्मा सहित सीओ केराकत अपर पुलिस अधीक्षक नगर घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू करा दिए है। हत्यारे की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्यवाई कर दी है। मृतक अनुराग उर्फ छोटू 17 पुत्र रामजीत अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। मौके पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौजूद है।

मिली खबर के अनुसार जनपद मुख्यालय से लगभग सात किमी दूर स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर किशोर युवक अनुराग यादव उम्र 17 वर्ष की आज 30 अक्टूबर को सुबह दो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर तूतू मैमै शुरू होने के साथ खूनी जंग का स्वरूप लेली और हत्यारे ने तलवार से किशोर युवक की गर्दन काट कर धड़ से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया। अनुराग का सर धड़ से अलग गिरते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए है उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें गठित करते हुए तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करा दिया है। पुलिस अधीक्षक ने गांव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया है।