Saturday, January 11, 2025
चर्चित समाचार

जरा हट के

Top Banner

 

*सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नादिया खार दुबई की सड़कों पर बाघ घुमाती आई नजर.*

*उनका यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हो गया वायरल,*

*जिसे देखकर कई लोग हैं हैरान.*

*जंगल के ऐसे कई खूंखार जानवर हैं, जिन्हें देखना तो दूर उनकी दहाड़ सुनकर ही जानवर तो क्या इंसानों की भी डर के मारे कांप उठती है रूह.*

*अक्सर ऐसे खूंखार जानवरों को देखने के लिए चिड़ियाघर (जू) बना दिए गए है.*
*यकीनन ऐसे खूंखार जानवरों को पालना हर किसी के बस की बात नहीं,*

*लेकिन दुबई में ये सब आम बात है. वहां ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने इन खूंखार जानवरों को पालने के लिए अपने घर के अंदर ही एक छोटा सा जू बना रखा है, ताकि वो जानवर खुलकर वहां घूम सकें. आपने हुमैद अब्दुला का नाम तो सुना ही होगा, जिनके घर में शेर, जिराफ, बंदर, भालू से लेकर बाघ और चीता जैसे कई जानवर मौजूद हैं. यही वजह है कि, कई बड़े सेलिब्रिटी इनके घर आते-जाते रहते हैं और इन खूंखार जानवरों के साथ वीडियो और फोटो क्लिक करवाते रहते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नादिया खार भी दुबई की सड़कों पर बाघ घुमाती नजर आई. उनका यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर कई लोग हैरान हैं.*

07:47