Sunday, October 6, 2024
जौनपुरबोलता कैमरा

जांच पे जांच पे जांच, समय बितते ही जांच फाईल समाप्त

Top Banner

जनपद जौनपुर की मूली जिस तरह पूरी दुनियां मे मशहूर है उस मूली से कम जनपद जौनपुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री मान राजीव यादव की जाच मशहूर नही है। आपको बताते चले कि जनपद जौनपुर मे भ्रष्टाचार करने वाले अस्पतालो की जांच माननीय महोदय डा0 राजीव यादव को ही दिया जाता है और राजीव यादव से सारी दुनियां की मिडिया चाहे जब बात करे तो हर बार उनके पास सिर्फ एक ही जबाब होता है कि जांच चल रही है अगर कोई दोषि पाया गया तो कार्यवाही अवश्य होगी।
माननीय महोदय डा0 राजीव यादव जी आपकी जाच समाप्त होकर कभी किसी भ्रष्ट अस्तपाल वालो पर कार्यवाही हुई है ? कि यह भी एक जांच का विषय है।