Monday, December 23, 2024
जौनपुर

जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपदीय स्केटिंग प्रतियोगिता‘

Top Banner
 जनपद जौनपुर के उर्जावान एवं खेलप्रेमी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी के दिशा-निर्देशन में  01 अगस्त 2021 दिन रविवार को जिलाधिकारी आवास के प्रांगण में जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता-2021 का आयोजन खेल विभाग, जौनपुर के सौजन्य से आयोजित करायी गयी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी को उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार द्वारा बैज लगाकर एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया तथ कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष, आकांक्षा समिति, जौनपुर डाॅ0 अंकिता राज,  को करन सिंह, प्रोप्राइटर, परिचय एड एजेन्सी ने बुके प्रदान कर सम्मानित किया तथा श्रीमती बिन्दु सिंह, फुटबाल प्रशिक्षिका ने बैज लगाकर स्वागत किया। स्केटिंग प्रतियोगिता 04 आयु वर्ग में आयोजित की गयी, जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की ट्रॉफी के साथ शेष समस्त खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी जिलाधिकारी एवं डाॅ0 अंकिता राज द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कु0 आशा पाण्डेय ने किया तथा निर्णायक मुख्य प्रशिक्षक श्री विजयराज यादव व उनके साथी रहे। आयु वर्ग- 05 से कम – प्रथम- विराज, द्वितीय- अर्नव, तृतीय- आशी, आयु वर्ग- 05 से 07 वर्ष – प्रथम-तेजस, द्वितीय- अनुप्रिया, तृतीय- आराध्या, आयु वर्ग- 07-09 वर्ष – प्रथम- पीयूष, द्वितीय- आदित्य, तृतीय- प्रियांश, ओपेन आयु वर्ग – प्रथम- आरव, द्वितीय- कौस्तुभ, तृतीय- हर्ष रहे। अंत में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को आर्शिवचन देते हुए स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। समापन समारोह में जिलाधिकारी को सुनील कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा व डाॅ0 अंकिता राज को सुजीत विश्वकर्मा, आयोजन सचिव द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जौनपुर में स्केटिंग को बढ़ावा देने में अपना अहम योगदान देने वाले प्रशिक्षक विजय राज यादव एवं निर्णायक की भूमिका निभाने वाले विवेक यादव, अंकित अस्थाना, रमेश यादव व राकेश यादव को संयुक्त रूप से जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
      इस प्रतियोगिता को आयोजित  कराने में करन सिंह ने पर्दे के पीछे रहकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया। प्रतियोगिता में आये हुए समस्त खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों का सुनील कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा अपना आभार प्रकट किया गया।