Wednesday, February 19, 2025
जौनपुर

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सिटी स्टेशन के निकट बन रहे ऊपरगामी पुल के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया

Top Banner

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सिटी स्टेशन के निकट बन रहे ऊपरगामी पुल के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक जेपी गुप्ता को निर्देश दिया कि पुल के दोनों तरफ कार्य प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने परियोजना निदेशक को चेतावनी देते हुए कहा कि 22 तारीख से कम से कम 200 लेवर पुल पर कार्य करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को पुल के दायरे में आ रहे बिजली के खंभों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण किया जाए। परियोजना निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पुल का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य प्रगति पर है।