Wednesday, December 11, 2024
जौनपुर

 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकास खंड मड़ियाहूं की ग्राम पंचायत शुदनीपुर में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की किया गया समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण

Top Banner

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकास खंड मड़ियाहूं की ग्राम पंचायत शुदनीपुर में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, समस्त पेंशन, वैक्सीनेशन, आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, विद्युत बाल विकास पुष्टाहार वितरण के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक योग्य व्यक्ति को दिया जाए।
प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के संदर्भ में बताया गया कि 690 लोगो को इसका लाभ दिया जा रहा है। मुसहर बस्ती में द्वितीय चरण विद्युतीकरण न पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच कर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि गांव में कितने शौचालय का पैसा आया है और कितने बनाए गए हैं सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी द्वारा गांव में खेल के मैदान बनाए जाने के निर्देश दिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दुबे को निर्देश दिया कि आज ही लेखपाल की टीम भेजकर जमीन चिन्हित कराई जाए और 01 महीने के भीतर खेल का मैदान बनाया जाए। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था कर ली जाए। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में बचे हुए लोगों का पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का फॉर्म भरवाया जाए। उन्होंने गांव के साहबलाल गौतम से राशन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
गांव में बने सचिवालय में बच्चो के लिए कम्प्यूटर एवं लाइब्रेरी बनाये जाने के निर्देश दिए गए। गांव के दिव्यांग मनीष चंद्र साहू को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराए जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष को दिया। गांव के निरीक्षण के दौरान वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री आवास योजना से बने 09 मुसहर आवासों को पूर्ण कराने तथा लाभार्थी के नाम भी लिखवाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मुसहर परिवारों को कृषि  हेतु जमीन पट्टा किया जाए, उन्हें गैस का कनेक्शन, पेंशन एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से लाभान्वित कराए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने गांव में टीकाकरण के लिए कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया और कहा कि आशा, आंगनबाड़ी लेखपाल सचिव से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए और गांव में स्थित तालाब को माडल तालाब बनाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला पंचायत अधिकारी संतोष, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, उप परियोजना निदेशक कृषि, एसडीएम मड़ियाहूं और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।