Monday, October 28, 2024
जौनपुर

जिला उद्योग उद्यम प्रोत्साहन

Top Banner

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग उद्यम प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना, उ0प्र0 द्वारा सूक्ष्म उद्यमियों, रेहडी ठेले, प्रदेश की महिला उद्यमियों को इस योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं ई-मेल आईडी तथा आधार से लिंक मोबाइल नम्बर के साथ निःशुल्क घर बैठे उद्यम पंजीकरण किया जा सकता है।
अतः इच्छुक उद्यमी अपने उद्यम का पंजीकरण  udyamregistration.gov.in पर 15 अगस्त 2023 से पूर्व करायें। 15 अगस्त 2023 के पश्चात किये गये उद्यम के पंजीकरण को उक्त योजना के अन्तर्गत लाभ नही दिया जायेगा। सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रू0 5.00 लाख देय है। विभिन्न टेण्डरों में ईएमडी अनुभव टर्नेओवर से छूट, बैंको द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता, उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना। भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक है। भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित है।