Monday, December 9, 2024
जौनपुर

जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर में पुरस्कार हेतु की जाएगी चयन की कार्यवाही

Top Banner

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि विभाग के माध्यम से विगत 5 वर्षों में खादी ग्राम उद्योग बोर्ड जौनपुर द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत वित्तपोषित/स्थापित एवं अच्छा कार्य करने वाले लाभार्थियों को वर्ष 2020-21 में चयन उपरांत मंडल/मुख्यालय स्तर से पुरस्कार दिए जाने का प्राविधान किया गया है। जिसके लिए लाभार्थी द्वारा अपना नाम, पता, बिक्री, रोजगार की सूचना के साथ कार्यस्थल का फोटोग्राफ्स सहित 22 जून 2020 तक प्रत्येक दशा में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर में जमा किया जाना है। प्राप्त आवेदन पत्र के आधार पर पुरस्कार हेतु जनपद स्तर पर चयन की कार्यवाही की जाएगी। विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9580503157 एवं कार्यालय दूरभाष नम्बर 05452-260719 पर संपर्क किया जा सकता है।